बुधनी/चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे है। एक बार फिर प्रदेश के दो शहर बुधनी और इंदौर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक और जहां स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत हुई तो दूसरी ओर दो बाइक आपस में जा भिड़ी। जिससे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: जबलपुर महापौर समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, CM बोले- भाजपा में आने वालों की लंबी लाइन, सभी का स्वागत

स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत
इंदौर के चंदन नगर में स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, बस में बैठे बच्चे सीट से नीचे जा गिरे। जानकारी के अनुसार बस में 8 बच्चे बैठे हुए थे। इनमें से दो बच्चों को चोट आई है। घटना के बाद से ही ट्रक चालक ट्रक छोड़ भाग गाया।

वहीं पुलिस ने ने ट्रक जब्त कर थाने भेज दिया है। साथ ही ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इधर घायल बच्चों का उपचार नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है।

संदिग्ध परिस्थिति में तेंदुए की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

दो बाइक आमने-सामने से टकराई

इधर बुधनी के रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी के पास तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने से टकराई। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार अपनी बाइक से फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। साथ ही मृतक यूपी का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H