सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार से आगाज हो चुका है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू की गई। वहीं इसे लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि गवर्नर के अभिभाषण से एक बार फिर स्पष्ट हो गया कि डॉ मोहन यादव सरकार विधासनभा चुनाव में जनता से किए प्रमुख वादों से पीछे हट गई है।

तीन बड़े वादे किए लेकिन…

पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से तीन बड़े वादे किए थे, जिसमें पहला वादा था कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। लेकिन आज राज्यपाल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना में 3000 देने की कोई बात नहीं की गई।

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: जबलपुर महापौर समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, CM बोले- भाजपा में आने वालों की लंबी लाइन, सभी का स्वागत

Kamalnath
Kamalnath

राज्यपाल के अभिभाषण में कोई बात नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बड़ी घोषणा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल और तीसरी घोषणा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल करने की, की थी। लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी राज्यपाल के अभिभाषण में कोई बात नहीं कही गई।

MP Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार, विपक्ष ने लहराया घोषणा पत्र, भाजपा बोली- ये गवर्नर का नहीं, राम मंदिर का विरोध है

हर स्तर पर आवाज उठाएगी सरकार

कमलनाथ ने आगे कहा कि स्पष्ट है कि डॉक्टर मोहन यादव सरकार मध्य प्रदेश की जनता के साथ और खासकर महिलाओं और किसान भाइयों के साथ खुली बेईमानी करने का इरादा रखती है और चुनाव में किए गए वादों से पलट चुकी है। यह सरासर धोखा है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाएगी।

नप गए SDM साहब: CM ने लिया बड़ा एक्शन, बोले- अभद्रता बर्दाश्त नहीं, गालियां देते VIDEO हुआ था वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H