उत्तरप्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र जारी है. पांच फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. सत्र में आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, यूपी में इस समय जितना भ्रष्टाचार है उतना कभी नहीं रहा. थाने और तहसीलों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति जीरो हो गई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेज मानक के अनुसार नहीं चल रहे हैं. वहां पर नियुक्तियां पूरी नहीं हुई हैं. यूपी में 40 लाख करोड़ के एमओयू साइन करने की बात कही जाती है और कहा जाता है कि इससे एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. जो उद्योगपति यहां आते हैं वही दूसरे प्रदेशों में जाकर कहते हैं कि सबसे पहले दूसरे प्रदेशों में निवेश करेंगे. उन्होंने पूछा कि सरकार उद्योगपतियों को इंसेंटिव क्यों नहीं दे पा रही है. अभी कहा गया है कि तमिलनाडु मेक इन इंडिया में सबसे आगे है. यूपी मेक इन इंडिया में सबसे आगे क्यों नहीं है?

अग्निवीर योजना लागू होने से सबसे ज्यादा पीडीए को नुकसान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना लागू होने से सबसे ज्यादा नुकसान यूपी के नौजवानों का हुआ है. पहले फौज में 70 हजार युवाओं की भर्ती होती थी पर अब नहीं होती है. सेना में भर्ती नौजवानों को वेतन, पेंशन और मेडिकल सुविधाएं मिलती थी पर अग्निवीर योजना में चार साल की नौकरी के बाद उन्हें निकाल दिया जाएगा. सेना की नौकरी में जाने से पीडीए समाज के लोगों में समृद्धि आती थी पर अब अग्निवीर योजना से वो सारी सुविधाएं खत्म हो जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक