अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां श्मशान घाट में रील बनाना भारी पड़ गया। कुछ ऐसा हुआ कि एक युवक की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत फैली हुई है। ग्रामीणों में डर का माहौल है।

बताया जा रहा है कि हरदा के कमताड़ा गांव में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ युवा देर रात श्मशान घाट पहुंचे और रील बनाने लगे। इस दौरान उन्होंने माहौल को डरावना बनाने के लिए कुछ मंत्रोच्चारण और तांत्रिक जैसी गतिविधि की।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः सांप के काटने से आरक्षक की मौत, इंदौर घोड़े के अस्तबल में सांप पकड़ने गए थे, तभी डसा

श्मशान में रील बनाते हुए वीडियो

बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने के दौरान अचानक श्मशान से अजीब आवाजें आने लगीं। इसके बाद वहां मौजूद युवाओं में दहशत फैल गई। डर और तनाव के बीच गांव के ही शिवम (15) पिता मुखेस दमाड़े की मौत हो गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। स्थिति को देखते हुए गांव के पंडितों ने विशेष पूजा-पाठ और हवन कराने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: मामूलिया विसर्जन के दौरान हादसा: दतिया में 6 बच्चे नदी में डूबे, 5 का रेस्क्यू, एक की तलाश जारी…

गांव के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से युवाओं ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया उससे गांव में अशांति है। गांव में कुछ अन्य लोग भी लगातार बीमारियों का शिकार हो रहे है। शमशान घाट में इस प्रकार की पूजा अर्चना और फेमस होने के लिए रील बनाई, लेकिन इनकी विधि सेअजीब सी घटना होने लगी है, जिसके चलते कुछ परिवारों ने छोटे बच्चों को अपने अन्य परिवारों के घर भी भेज दिया है। वहीं पंडित मुरली धर व्यास ने कहा कि शमशान में कोई गलत क्रिया करने के दुष्परिणाम भुगतने पड़ते है। रात के समय अदृश्य शक्तियां ताकतवर हो जाती है और इस समय गलत क्रिया या कुछ भी किया तो इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

इस जगह पर मोबाइल रख वीडियो कर रहे थे शूट

लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे अंधविश्वास को बढ़ावा बिल्कुल नहीं देता। लेकिन जिस तरह से शिवम के द्वारा रात के समय शमशान जाकर वीडियो बनाया। इस दौरान शिवम काफी घबरा गया और डर से बेहोश हो गया। घटना के बाद परिजन इलाज के लिए इंदौर लेकर गए, जहां उसकी 2 सितंबर को मौत हो गई। शिवम के साथ जो घटना घटित होने की चर्चा चल रही है, इस घटना पर विद्वानों ने जो अपनी प्रतिक्रिया दी है उसे ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतना भी काफी जरूरी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H