शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3517 करोड़ की मोरंड गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि10 तारीख मतलब लाड़ली बहना दिवस, फिर खाते में पैसा आएगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो ये कहे कि मेरे पास पैसे नहीं, खजाना खाली है तो बताओ वो काम का था क्या ? काम का नहीं तो काय को मुख्यमंत्री बन गए भैया, उतरो कुर्सी से, रोतेला मुख्यमंत्री अच्छा लगता था क्या ?

दरअसल, शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह हरदा जिले पहुंचे। जहां उन्होंने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि इस योजना से आपके हरदा, नर्मदा और खंडवा जिले के 201 गांवों में 73 हजार 920 किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा। दूसरी हमारी सिंचाई योजना (अमर शहीद जो देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए) शहीद इलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना 720 करोड़ की, इससे हरदा जिले के 118 गांव में पानी जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 266 करोड़ रुपए की लागत के 42 सड़कें और पुल-पुलिया, 44 करोड़ के 42 ग्रामीण सड़कों और पुलियों का भूमि पूजन किया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंसः बोले- PM मोदी के मन में लगातार एमपी रहा है, राहुल के आगमन पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का जींस

10 तारीख का मतलब लाड़ली बहना दिवस

उन्होंने कहा कि 36 लाख 49 हजार रुपए के सीएम राइज स्कूल भी बन रहे। भैया यहां रुकेगा नहीं, हजार से बढ़ाकर हो गए 1250 और अब फिर 10 तारीख आ रही है। 10 तारीख का मतलब लाडली बहना दिवस। फिर 10 तारीख को पैसा खाते में आएगा। आपको मैंने वचन दिया है। याद रखना तुम्हारा भाई कह रहा है। पैसे का इंतजाम कर रहा हूं 3000 करूंगा, यह संकल्प है मेरा। बहनों की जिंदगी बदल कर रख देना है। उनकी जिंदगी में खुशियां लाना है।

बिजली बिल सरकार भरवाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां आपकी जिंदगी में कष्ट और कठिनाई देखी है। एक तरफ, विकास के काम गिनाने की जरूरत नहीं है, विकास बोलता है। दूसरी तरफ आपकी समस्याओं का समाधान, मेरी लाडली बहनाओं अब एलपीजी गैस का सिलेंडर भी 450 रु में दूंगा। जहां दिक्कत और परेशानी समझ में आई, वहां मैंने तत्काल रास्ता निकाला। बड़े-बड़े बिजली के बिल परेशान कर रहे थे। कई मेरे पास आए कि मर गए, भैया 10 हजार का 12 हजार-15 हजार आया है। मैंने तय कर दिया है कि बढ़े हुए बिजली के बिल स्थागित, वह आप नहीं भरेंगे, भैया, बीजेपी की सरकार भरवाएगी। आपको केवल करंट बिल देना पड़ेगा। जो 1 किलो वाट तक की बिजली का इस्तेमाल करते हैं।

हंडिया का नाम नाभिपटनम रखा जाएगा

CM ने आगे कहा कि यह मेरा जिंदगी बदलने का अभियान है। ये हम हृदय से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में करते हैं। उनकी योजनाओं का आदर्श क्रियान्वयन हम मध्य प्रदेश की धरती पर करते हैं और संकल्प एक ही है मेरे बहनों भाइयों, “मध्य प्रदेश की जनता की जिंदगी बदलना।” अगर आपकी जिंदगी में चार पल खुशी के ला पाए तो हमारी जिंदगी सफल हो जाएगी। आज जब मैं यहां आया हूं तो मंत्री कमल पटेल ने हंडिया का नाम नाभिपटनम रखने की बात कही है, ग्राम पंचायत का पूरा प्रस्ताव पास हो जाए नाभिपटनम नाम रख कर नगर परिषद बना दिया जाएगा।

कांग्रेस MLA ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना: कहा- जो PM Modi की इज्जत नहीं कर सकता वह जनता की क्या करेगा ? प्रधानमंत्री से भी बड़ा नेता बताया

हमारे बिजली के लिए सर्वे होंगे अगर सवस्टेशन की जरूरत होगी तो चिंता क्यों करते हो, हमारे पास पैसे की कमी थोड़ी है बना देंगे किस बात की चिंता है। हरदा हमारा विकसित शहर है, भारती बेटी ने भी कहा है 5 वार्ड नए-नए जुड़े हैं तो उनमें विकास के लिए कुछ चाहिए है उनमें भी हमने तय किया है कि लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत के अलग-अलग काम हम करवा कर उनको भी विकसित बनाने का काम करेंगे। खिरकिया को भी अलग-अलग कुछ काम बताएं हैं कुछ अभी हो पाएंगे कुछ बाद में हो पाएंगे क्योंकि अभी 10-12 दिन में तो आचार संहिता लग जाएगी।

जनता से पूछा ये सवाल

मुख्यमंत्री ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि आप बताओ आचार संहिता और चुनाव के बाद किसकी सरकार आएगी…? तो बाकी बाद में कर देंगे चिंता क्यों करते हो, चिंता मत करना एक-एक काम पूरे होंगे। आज हरदा की धरती पर एक नया इतिहास रचा जा रहा है। सपना पूरा हो रहा है, सपना साकार हो रहा है और संकल्प पूरा हो रहा है। दो सिंचाई योजनाओं का मैंने शिलान्यास किया। इन सिंचाई योजना के बाद हरदा का कोई गांव असिंचित नहीं रहेगा। 100% गांव में सिंचाई होगी।

कांग्रेस पर साधा निशाना, रोतेला मुख्यमंत्री अच्छा लगता था क्या ?

सीएम शिवराज ने हमला बोलते हुए कहा कि आपने कांग्रेस का राज भी देखा है। अगर कहीं 25-50 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती थी तो दिग्विजय सिंह कहते थे मैं क्या करूं मेरे पास पैसे नहीं हैं। बीच में आपने कमलनाथ का राज भी देखा सवा साल जब देखो कमलनाथ जी रोते ही रहते थे। ‘मैं क्या करूं’ ‘मेरे पास पैसे ही नहीं हैं’ ‘मामा खजाना खाली कर गया’ अब आप बताओ जो मुख्यमंत्री ये कहे कि मेरे पास पैसे ही नहीं हैं, खजाना खाली है बताओ वो मुख्यमंत्री काम का था क्या? काम का नहीं था तो काय को मुख्यमंत्री बन गए भैया, उतरो कुर्सी से, रोतेला मुख्यमंत्री अच्छा लगता था क्या?

दो अक्टूबर को PM मोदी का ग्वालियर आगमनः एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य, जानिए दौरे को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर

आज मैं कह रहा हूं मेरे बहनों और भाइयों आपके आशीर्वाद से पूरी जिम्मेदारी से प्रदेश के विकास और मेरी जनता की भलाई के लिए मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अकेले हरदा में 4559 करोड़ 62 लाख के 122 कामों का लोकार्पण/शिलान्यास हो रहा है। मोरंड गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना से हरदा, नर्मदापुर और हरसूद के 200 से अधिक गांवों की 64,111 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus