कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पीएम मोदी का ग्वालियर में आगमन होगा। वहीं पीएम मोदी की सभा में एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा प्रदेश में प्रधानमंत्री का आना मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए प्रसन्नता की बात है। यहां वे नई सौगात लेकर आएंगे।

बड़ी लापरवाहीः झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना युवक को पड़ा भारी, जीभ आई बाहर और बोलती भी हो गई बंद

2 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे ग्वालियर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए है। वहीं मेला मैदान में पीएम मोदी की सभा होगी। जिसमें एक लाख लोग शामिल होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के दौरे की हो रही तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों से समीक्षा की। पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग प्लान तैयार कर लिया है। आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से फोर्स ग्वालियर आएगा। वहीं एसपीजी की टीम ने भी ग्वालियर में डेरा डाला है।

MP सड़क हादसाः सीएम की सभा में जा रही बस ने खरगोन में बाइक को रौंदा, एक की मौत, इधर बेकाबू बस सड़क से नीचे उतरी, कोई जनहानि नहीं

मोदी की सभा में जुटेंगे एक लाख लोग
मेला मैदान में होने वाली पीएम मोदी की सभा में एक लाख लोग जुटाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके लिए 1600 बसें और 3250 छोटे वाहनों को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी से उन्हें लाया जाएगा। वहीं हर जिले की बस को अलग रंग का कलर कोड दिया गया है।

Ujjain Rape Case: बार एसोसिएशन के वकील हुए लामबंद, रेपकांड के आरोपी की पैरवी नहीं करने का निर्णय

यहां से इतनी बस होगी इस कलर में

  • ग्वालियर से 1200 बसे, कलर कोड सफेद
  • शिवपुरी से 250 बसे, कलर कोड गुलाबी
  • मेला ग्राउंड में 950 बसों की पार्किंग

अन्य बसों के लिए बनाई गई अलग अलग पार्किंग

  • मुरैना से 60 बसे, कलर कोड पीला
  • भिंड से 60 बसे, कलर कोड लाल
  • दतिया से 30 बसे, कलर कोड गहरा नीला

नई सौगात लेकर आएंगे पीएम-नरेंद्र सिंह तोमर

पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर और जबलपुर में वे नई सौगात लेकर आएंगे। मध्य प्रदेश का विकास होगा और प्रदेश पर उनकी नजर बनी रहेगी तो मध्य प्रदेश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा मैं उनके आगमन का हृदय से स्वागत करता हूं।

IAS निशा बांगरे ने शुरू की पदयात्राः सरकार को दी अनशन की चेतावनी, कहा- अधिकारों की लड़ाई के धर्म युद्ध में अब ना रुकूंगी ना झुकूंगी

यशोधरा राजे के विधानसभा चुनाव न लड़ने की मंशा वाली चिट्ठी को लेकर कहा- चिट्ठी मैंने अभी देखी नहीं है, जब देखूंगा तभी इस मसले पर कुछ कह पाऊंगा। वहीं कांग्रेस द्वारा इस बार का विधानसभा चुनाव युवा वर्सेस वरिष्ठ बताने को लेकर कहा कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है कांग्रेस मुद्दाविहीन है, इसलिए इधर-उधर की बातें करती हैंl

राहुल गांधी के एमपी दौरे में बदलावः अब भोपाल की जगह इंदौर आएंगे, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायर बोलीं- सरकार की उलटी गिनती शुरू

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस बताएं की 10 साल केंद्र सरकार में रह कर उन्होंने क्या किया ? 2003 से पहले मध्य प्रदेश की सरकार में रहे तब उन्होंने क्या किया? कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। इस पर युवा खत्म हो गए हैं उस पर कुछ और खत्म हो गया है। ये यही बोलती रहती है। भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा टिकट का चयन चुनाव समिति करती है व्यक्ति नहीं करता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus