रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान में मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद और आईएएस बसवाराजू ने भी अपनी भागादारी सुनिश्चित की. दोनों अधिकारियों देवेंद्र नगर के आदर्श मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने डाली महायज्ञ में आहुति…

बता दें कि छतीसगढ़ की 7 सीटों पर शाम 5 बजे तक औसत 66.87 % मतदान हुआ है. बिलासपुर लोकसभा में 60.05%, दुर्ग लोकसभा में 67.33 %, जांजगीर-चांपा लोकसभा में 62.44 %, कोरबा लोकसभा में 70.60 %, रायगढ़ लोकसभा में 75.84 %, रायपुर लोकसभा में 61.25 % और सरगुजा लोकसभा में 74.17 % मतदान दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने भी परिवार के साथ किया मतदान…

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो बिलासपुर लोकसभा में 64.36 %, दुर्ग लोकसभा में 71.68 %, जांजगीर चांपा लोकसभा में 65.58 %, कोरबा लोकसभा में 75.28 %, रायगढ़ लोकसभा में 77.78 %, रायपुर लोकसभा में 66.00 % और सरगुजा लोकसभा में 77.30 % मतदान दर्ज किया गया था.