अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी में तैरती हुई दो लाश मिली। जिसके देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है। यह हत्या है आत्महत्या, फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हरदा जिले के हंडिया क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां नर्मदा नदी में दो लाशें तैरती हुई दिखाई दी। जिन्हें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें: छप्पर पर मंडराया मौत का साया, रातभर जागकर चौकीदार करता रहा परिवार, सुबह ली राहत की सांस, VIDEO देख छूट जाएगा पसीना
मृतकों में एक की उम्र लगभग 55 वर्ष और दूसरे की उम्र 14-15 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल हरदाा भेज दिया है। पहचान होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर में महिला से छेड़छाड़: कमर पर मारा हाथ, बाइक सवार बदमाशों की करतूत CCTV में कैद
नदी में दो लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों ने आत्महत्या की है, या किसी ने हत्या कर शवों को नदी में फेंका है ? इन तमाम सवालों से पर्दा नहीं उठ सका है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें