अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार आंदोलन के अगुवा रहे हार्दिक पटेल कांग्रेस का साथ छोड़कर आज भाजपा का दामन थाम रहे हैं. भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में विधिवत तरीके से हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल होंगे. पटेल के भाजपा में शामिल होने से पहले ही अहमदाबाद, पाटनगर और गांधीनगर में हार्दिक पटेल के राष्ट्रप्रेमी, युवा ह्रदय सम्राट सरीखे नारे लिखे हुए पोस्टर लग चुके हैं.
भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा.
हार्दिक पटेल ऐसे समय में पार्टी में शामिल हो रहे हैं, जब इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य में सत्ता में हैं. 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने साल 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था. कभी बीजेपी के धुर आलोचक रहे पटेल के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे.
इसे भी पढ़ें – पृथ्वीराज की पूरी टीम के साथ सोमनाथ मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर, मंदिर में किया पूजा…
हार्दिक का कांग्रेस से हुआ मोहभंग
बता दें कि बीजेपी में शामिल होने जा रहे हार्दिक पटेल ने साल 2019 में कांग्रेस का हाथ थामा था. 11 जुलाई 2020 को उन्हें कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन हार्दिक पटेल कांग्रेस की कार्यशैली को समझ नहीं पाए और अंत में उन्होंने 18 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए थे.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें