गुजरात.हार्दिक पटेल ने न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अब वे आरोप लगा रहे हैं कि मैं रॉबर्ट वाड्रा से मिला हूं. यह सभी गलत है. इसका अलावा हार्दिक ने कहा कि कल वे यह भी दावा कर सकते हैं कि मैं नवाज़ शरीफ़ से मिला हूं. फिर वे कहेंगे कि मैं दाऊद इब्राहिम से मिला.
Now they are alleging I met Robert Vadra. All false.Tomorrow they can even claim I met Nawaz Sharif, then they will say I met Dawood Ibrahim: Hardik Patel #GujaratElection2017 pic.twitter.com/mbbW5uKhFX
— ANI (@ANI) December 13, 2017
यह बाते हार्दिक ने उनके असंतुष्ट साथी दिनेश बमभानिया के उस आरोप का खंडन करते हुए कहा है जिसमें बमभानिया ने कहा था कि हार्दिक ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात की थी. राहुल गांधी और वाड्रा के साथ इन मुलाकातों के दौरान क्या बातचीत हुई. इसे हार्दिक को स्पष्ट करना चाहिए. बमभानिया ने यह बाते गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिर दिन 12 दिसंबर को हार्दिक पर हमला करते हुए कही थी
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में 89 सीटों के लिए प्रथम चरण के मतदान 9 दिसंबर को हो चुके है. दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है. जिसके नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे.