
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक हो गया है. दोनों के तलाक के पहले से ही आरजे महवश (Rj Mahvash) के साथ चहल की डेटिंग की खबरें आ रही हैं. दोनों को एक साथ स्टेडियम में भी स्पॉट किया गया था. वहीं, अब क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दोनों के रिलेशनशिप को हिंट देते कंफर्म कर दिया है.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (Rj Mahvash) के बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दोनों के रिश्ते को कंफर्म किया और महवश की तारीफों के पुल बांधे हैं. बातचीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा- ‘मैंने उसे स्ट्रगल करते देखा है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत जरुरी था कि मैं उस मुकाम पर पहुंचूं जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहता था. कोई ऐसा व्यक्ति जो समझ सके और जो ऐसी ही स्थिति से गुजरा है. तलाक के बाद वो ऐसी स्थिति से गुजरा, वो काफी कठिन था.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा- लेकिन अब मेरे भाई को फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है. महा उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है. वो खुशियों का हकदार है. वो बहुत संतुष्ट और खुश रहे. और अगर महा उसके लिए वो कारण है, तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें दिसंबर 2024 में क्रिसमस के मौके पर आरजे महवश (Rj Mahvash) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ कुछ फोटोज शेयर किया था. फोटोज में उनके साथ कई दोस्त नजर आ रहे थे. उसके बाद से दोनों साथ में कई बार देखा जा चुआ हैं. तलाक के दिन भी कोर्ट में आरजे महवश (Rj Mahvash) चहल के साथ नजर आईं थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक