Hardik Pandya first List A century: टीम इंडिया के तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त चर्चा में हैं. वजह है तूफानी शतक, जो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विदर्भ के खिलाफ लगाया है. 133 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर उन्होंने इतिहास रचा है.

Hardik Pandya first List A century: हार्दिक पांड्या जब अपने रंग में होते हैं तो विरोधी टीम खौफ खाती है. ये लाइन एक बार फिर सच साबित हुई है. 3 जनवरी को जब ये खतरनाक ऑलराउंडर मैदान पर उतरे तो चौके-छक्कों की बारिश करके तबाही मचा दी. पांड्या ने 68 गेंदों पर शतक ठोका और 3 जनवरी 2025 के दिन को अपने करियर में खास अक्षरों में दर्ज करा लिया. इस दिन उन्होंने वो कमाल कर दिया, जिसका हर खिलाड़ी सपना देखता है. उन्हें इस कमाल को करने में लंबे वक्त तक इंतजार भी करना पड़ा. यहां हम जानेंगे कि पांड्या ने कहां तबाही मचाई और करियर में पहली बार कौन सा कारनामा कर दिखाया है.

दरअसल, हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू क्रिकेट के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में नजर आ रहे हैं. 3 जनवरी को इस खिलाड़ी ने 68 गेंदों पर शतक ठोका. उन्होंने 92 गेंदों पर 11 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 133 रन कूट डाले. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले आई ये पारी सभी को हैरान कर गई. पांड्या ने मैदान के चारों तरफ छक्के लगाए. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ अपनी स्टेट टीम बड़ौदा के लिए नंबर 7 पर आकर यह धुआंधार पारी खेली और टीम को 293 रनों तक पहुंचा दिया. हार्दिक ने 39वें ओवर में लगातार 5 छक्के और 1 चौका लगाकर कुल 34 रन बटोरे.

कहां हो रहा यह मुकाबला?

पांड्या उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे, जब उनकी टीम 71 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद पांड्या ने मोर्चा संभाला और 68 गेंदों पर शतक ठोक विरोधी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. यह मुकाबला ग्रुप-बी के तहत राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बड़ौदा ने 50 ओवर खत्म होने के बाद बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 292 रन लगाए. हार्दिक की विस्फोटक पारी में स्ट्राइक रेट 144.57 का रहा, जो वनडे क्रिकेट में शानदार माना जाता है.

हार्दिक ने पहली बार किया ये कमाल

अब सवाल ये है कि आखिर पांड्या ने कौन सा कमाल पहली बार किया? तो जान लीजिए कि यह पहली बार था, जब पांड्या ने अपने लिस्ट-ए करियर में शतक बनाया. इस सेंचुरी को बनाने के लिए उन्होंने 119 मैच खेले. हर क्रिकेटर चाहता है कि वह लिस्ट-ए में पहला शतक लगाए, लेकिन पांड्या को लंबा इंतजार करना पड़ा और आखिरकार 3 जनवरी 2025 के दिन उनका ये सपना पूरा हुआ.