भारत और इंग्लैंड के बीच साउथहैंपटन में खेले गए मैच में पहले टी20 मैच में इंडिया ने 50 रन से हरा दिया है. Rohit Sharma की कप्तानी में भारत की ये टी20 मैचों में लगातार 13वीं जीत है. इस मैच में भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya को मैन ऑफ द मैच का टाइटल दिया गया है. Hardik ने गेंद और बल्ले से अपना कमाल का खेल दिखाया. इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
हार्दिक ने किया कमाल
बता दें कि Hardik Pandya ने इस मैच में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. Rohit Sharma ने टॉस जीतकर England के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कप्तान के इस फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित किया. मैच में सुपरस्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 51 रनों की पारी भी खेली थी, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी ये पहली हाफ सेंचुरी है. उनकी वजह से ही भारत ने इंग्लैंड को बड़ा टारगेट दिया.
इसे भी पढ़ें – रफ्तार का कहरः तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, 1 गंभीर घायल, चालक फरार…
हार्दिक पांड्या ने बल्ले के बाद गेंद से भी अपने जौहर दिखाया है. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल कर लिया. हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान के विकेट चटका लिया. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ ही तोड़ दी. हार्दिक की गेंदों को खेलना आसान नहीं है और वह काफी किफायती भी साबित होते हैं.
हार्दिक ने रच दिया इतिहास
बता दें कि इसी के साथ Hardik Pandya ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. किसी मैच में हाफ सेंचुरी लगाने और चार विकेट लेने वाले Hardik Pandya पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले Yuvraj Singh ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रनों की पारी के साथ 3 विकेट भी हासिल किए थे. हार्दिक पांड्या बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL में उनकी कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने खिताब जीता था.
इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS: PM मोदी के दोस्त को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर, हमलावर गिरफ्तार…
भारत ने हासिल की जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए, जिसके जबाव में इंग्लैंड टीम 148 रन ही बना सकी और भारत ने मैच 50 रनों से जीत लिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 51 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक