स्पोर्ट्स डेस्क. हार्दिक पंड्या चोट के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन लगता है कि अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, हार्दिक पंड्या ने अभी हाल ही में ऐसी पारियां खेल दी हैं जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं और जिस तरह से खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी ज्यादा दिन दूर नहीं है.

दरअसल, हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से दूर इन दिनों डीवाई पाटिल टी-20 कप खेल रहे हैं जहां उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ एक ऐसी पारी खेल दी जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए हैं.

हार्दिक पंड्या ने बीपीसीएल के खिलाफ टी-20 मुकाबले में रिलासंय वन की ओर से 55 गेंद में नाबाद 158 रन की पारी खेल दी, जिसके बाद से वो सुर्खियों में हैं. अपनी इस पारी में हार्दिक पंड्या ने 6 चौके भी लगाए तो वहीं 14 रन दौड़ कर बनाए इसके अलावा सभी रन बाउंड्री से लिए.

हार्दिक पंड्या की इस पारी के बाद रिलासंय वन की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 238 रन बनाए, जिसके जवाब में बीपीसीएल की टीम 134 रन पर ही ढेर हो गई और रिलायंस वन की टीम ने 104 रन से जीत हासिल कर ली.

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में ही रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए 39 गेंद में 105 रन की पारी तूफानी पारी खेली थी. और इस मैच में तो 5 विकेट भी हासिल किए थे.

गौरतलब है कि चोट के चलते हार्दिक पंड्या पिछले कुछ महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन जिस तरह से इस टूर्नामेंट में अपने फिटनेस का नजारा पेश किया है, उसे देखकर तो यही लगता है कि अब टीम इंडिया में वापसी से वो ज्यादा दिन दूर नहीं हैं, अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी जानी है.