अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा का चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इन दिनों खबरों की दुनिया में छाए हुए हैं. नित नए आरोप, नित नए राजनीति के रंग, नए-नए कटाक्ष और जुमले.. कुल मिलाकर गुजरात की फिजा रंगीन है.

इधर सेक्स सीडी कांड में घिरने के बावजूद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. एक सर्वे के मुताबिक हार्दिक ने लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है. फेसबुक पर भी हार्दिक के ज्यादा प्रशंसक हैं. केवल फेसबुक पर ही हार्दिक को 8 लाख तक लाइक्स मिल रहे हैं, जो गुजरात में भाजपा के फेसबुक पेज के मुकाबले कई गुणा ज्यादा है.

ये आंकड़े गुजरात में हुए पीएम मोदी और हार्दिक की रैलियों के फेसबुक लाइव के आंकड़ों से पता चलता है. जहां हार्दिक के फेसबुक वीडियो को देखने वालों की संख्या 33.24 लाख है, वहीं नरेंद्र मोदी के वीडियो को देखने वालों की संख्या 10.09 लाख है.

हार्दिक पटेल के 7 फेसबुक लाइव हुए, जिसमें करीब 2 लाख लोगों ने रिएक्ट किया, वहीं पीएम मोदी की रैली के वीडियो पर करीब 1 लाख लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. हार्दिक के फेसबुक लाइव को शेयर भी ज्यादा से ज्यादा लोगों ने किया है. हार्दिक की रैली के वीडियो को करीब 70 हजार लोगों ने शेयर किया है, वहीं मोदी की रैलियों को शेयर करने वालों की संख्या केवल 12 हजार 174 है.