अहमदाबाद. पाटीदार आरक्षण व किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर रविवार को उपवास करने से पहले ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को उनके समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया है. हार्दिक सहित पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के 19 संयोजक हिरासत में लिए गए हैं. इस दौरान पुलिस व हार्दिक समर्थकों में झड़प भी हुई, इससे पहले सुबह हार्दिक के निवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. हार्दिक का दावा है कि उनके डेढ़ सौ साथियों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1031024626984468480
हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके उपवास को रोकने के लिए अब तक उनके करीब डेढ़ सौ साथियों को पकड़ा जा चुका है. उपवास स्थल के आसपास वस्त्राल निकोल से 58 युवकों की, राजकोट से अहमदाबाद आ रहे 26 युवकों की चोटीला में धरपकड़ की गई है. हार्दिक ने बताया कि उनके अहमदाबाद एसजी हाइवे पर स्थित आवास पर उनके सहित 59 युवकों को नजर कैद किया गया है. घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. हार्दिक को प्रशासन ने 25 अगस्त से प्रस्तावित आमरण उपवास की मंजूरी नहीं दी है. इसके विरोध में उन्होंने रविवार को उसी इलाके में अपने पांच सौ साथियों के साथ उपवास की घोषणा की थी. शनिवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल व गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने पाटीदार आंदोलन व हार्दिक के उपवास मुद्दे पर बैठक में चर्चा की थी.