अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस ने गुरुवार को घोषणा की है कि यदि राज्य की बीजेपी सरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में शुक्रवार को 24 घंटे का उपवास रखेगी. आपको बता दें कि कल प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कांग्रेस के तीस नेताओं के साथ पटेल के उपवास के सिलसिले में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मुलाकात की भी थी.
बिगड़ रही है हार्दिक पटेल की हालत
गौरतलब है कि पटेल के उपवास का गुरुवार को 13 वां दिन था, उनका 20 किलो वजन कम होने की भी बात कही जा रही है. आपको बता दें कि हार्दक पटेल ने अहमदाबाद के समीप अपने फार्महाऊस पर 25 अगस्त को उपवास शुरु किया था. सोला सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की और अनशन तोड़ने की सलाह दी है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से पटेल की मांग मांगने को कहा
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से पटेल की मांग मांगने को कहा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से मांग की है कि वो तुरंत हार्दिक पटेल से बातचीत शुरु करे और कृषि ऋणमाफी से संबंधित उनकी मांग मान ले, जबकि 13 दिन से अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है.
मैं मर भी जाऊं तो BJP को फर्क नहीं पड़ेगा
हार्दिक ने कहा है कि अगर मेरी मौत भी हो जाएगी तो बीजेपी को क्या फर्क पड़ेगा? हार्दिक ने कहा कि अब तक बीजेपी की तरफ से कोई बात नहीं की गई है, 13 दिन के अनशन के बाद भी भाजपा वालों ने अभी तक किसानों एवं सबसे बड़े पटेल समुदाय के बारे कुछ सोचा भी नहीं है और बोले भी नहीं.