दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन में हरेली तिहार (Hareli Tihar 2022) के अवसर पर कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कृषि सम्मेलन का आयोजन 28 जुलाई को दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के करसा गांव में किया जाएगा.

NEWS 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com ने आयोजित (Hareli Tihar 2022) इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली त्योहार (Hareli Tihar 2022) के मौके पर हल और बैल की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ गहरी और दूसरे पारंपरिक खेलों का आनंद भी लेंगे. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

कार्यक्रम में राज्य सरकार के गोमूत्र खरीदने योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा. इस मौके पर दुर्ग जिले के उत्कृष्ट खेती करने वाले 15 किसानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर करसा और आसपास के गांव में जबरदस्त उत्साह है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus