आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) 24 जुलाई को रिलीज हो गई है. रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार शुरुआत की है. ये फिल्म अब पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के करियर की बेस्ट ओपनर बन गई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) ने भारत में लगभग 31.1 करोड़ रुपए की कमाई कर लिया है. वहीं, प्रीमियर शो से इस फिल्म ने 12.7 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे फिल्म की कुल कमाई 43.8 करोड़ रुपए हो गई है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

पवन कल्याण के करियर की बेस्ट ओपनर फिल्में

हरि हर वीरा मल्लू – ₹43.8 करोड़
वकील साब – ₹40.10 करोड़
भीमला नायक – ₹37.15 करोड़
ब्रो – ₹30.5 करोड़

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

हरि हर वीरा मल्लू की स्टारकास्ट

फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) में एक्टर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के अलावा इस फिल्म में निधि अग्रवाल, बॉबी देओल (Bobby Deol), नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सुनील वर्मा, जिशु सेनगुप्ता और सत्यराज जैसे स्टार्स मुख्य भुमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में वीर मल्लू का किरदार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने निभाया था, जबकि बॉबी देओल (Bobby Deol) औरंगजेब की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.