देहरादून। उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को जल्द ही काशी विश्वनाथ, महाकाल की तर्ज पर बनने वाले हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए बनी हरिद्वार ऋषिकेश पुनर्विकास कंपनी लिमिटेड की पहली बोर्ड बैठक अपर मुख्य सचिव एवं स्थापना विकास आयुक्त आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में हुई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर का काम अब रफ्तार पकड़ेगा और काम तेजी से पूरे किये जाएंगे।  इसमें नामित सभी सदस्यों को बोर्ड ने मंजूरी दे दी।

ऋषिकेश: मेयर ने बांटे आपदा प्रभावितों को चेक, 100 लोगों को मिला अनुदान

इस परियोजना के तहत हरिद्वार में देवीपुरा से भूपतवाला (दूधाधारी चौक), हर की पैड़ी से 1.5 किलोमीटर परिधि का क्षेत्र, कनखल क्षेत्र (दक्ष मंदिर एवं संन्यास रोड), भूपतवाला से सप्तऋषि आश्रम (भारत माता मंदिर क्षेत्र) के क्षेत्र और ऋषिकेश में तपोवन का पूरा क्षेत्र, रेलवे स्टेशन के पास कोर क्षेत्र, आईएसबीटी के पास का क्षेत्र और त्रिवेणी घाट आदि के क्षेत्र को इस परियोजना में शामिल किया गया है।  

देहरादून: पूर्व CM हरीश रावत को अस्पताल में CBI ने थमाया समन, रावत ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

बता दें कि धामी कैबिनेट ने इस परियोजना को हाल ही में मंजूरी दी थी। इस परियोजना के लिए ढाई साल का वक्त तय किया गया है। धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के लिहाज से हरिद्वार एक महत्वपूर्ण स्थल है। यहां महाकुंभ, अर्धकुंभ, कावड़ यात्रा के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार हरिद्वार के पुनर्विकास को लेकर रोडमैप तैयार कर रही है। 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक