देहरादून. धामी सरकार के विज्ञापनों पर किए गए खर्च को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर धामी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि हमनें तो कभी इतना खर्च नहीं किया. लेकिन धामी सरकार की ओर से किए गए खर्च राज्य के वित्तीय संसाधनों और समस्याओं को देखते हुए ये राशि बहुत बड़ी है.
हरीश रावत ने एक्स पर लिखा है कि ‘एक खोजी पत्रकारिता की खोज है कि धामी सरकार ने अपनी डेंटिंग-पेंटिंग करने में समाचार पत्रों, टीवी चैनलों आदि-आदि, आदि को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया. उत्तराखंड की वित्तीय संसाधनों और राज्य के सामने पलायन, बेरोजगारी, कुपोषण आदि भीषण समस्याओं को देखते हुए राशि बहुत बड़ी लग रही है. बताते चलूं कि हमने अपने 3 साल के कार्यकाल में शायद 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी अपनी डेंटिंग-पेंटिंग पर खर्च नहीं किया, जबकि कुछ विज्ञापन इनमें से मैंडेटरी होते हैं, उनका खर्च भी शायद इसी 100 करोड़ के आस-पास में सिमटा है.’
इसे भी पढ़ें : ‘इतनी बड़ी आपदा के बावजूद सरकार ने…’, करन माहरा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी
रावत ने आगे कहा कि ‘हां, मैंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से उदारतापूर्वक लोगों की मदद की. हो सकता है कुछ मदद गलत लोगों की भी हुई होगी. यदि गलत लोगों की हुई है, दोषी माध्यम हैं, मैं नहीं. मेरा इरादा गरीब या कोई जरूरतमंद मुख्यमंत्री के पास कुछ मांगने की अपेक्षा आता है तो वह निराश न जाए और मैंने किसी को भी निराश नहीं किया.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें