देहरादून. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकतंत्र को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा को आड़े हाथों लिया है. इसे लेकर हरीश रावत ने एक्स पर एक पोस्ट कर लोकतंत्र के समर्थन की बात कही है.

हरीश रावत ने लिखा कि ‘उत्तराखंड में कैसा लोकतंत्र चल रहा है ? यदि कोई आपदा क्षेत्रों में जाकर के यह कह दे कि यहां फलां काम नहीं हुआ या लोगों से यह पूछे कि यह काम हुआ या नहीं हुआ, क्या हो रहा है दिखाओ, तो उसके पीछे पुलिस हाथ धोकर के पड़ जा रही है आनंद मेहरा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. बनबसा-टनकपुर क्षेत्र में कुछ गांवों में बाढ़ आई, तो वहां जाकर के लोगों के बीच में गया और लोगों से पूछ रहा है?’

इसे भी पढ़ें : भू-धंसाव का खतरा! भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक पड़ी लंबी दरार, डर और चिंता का माहौल

रावत ने आगे लिखा कि ‘पता चला है कि पुलिस उसको बंद करने में तुली हुई है, पुलिस उसके पीछे पड़ी है. यह बड़ा अजीब विचित्र लोकतंत्र है भई और इतनी भी चमचागिरी क्या है ? लोग पुलिस का नाम जो है ”मित्र पुलिस के बजाय चमचा पुलिस” कर दें! धन्य हैं! पुलिस का ऐसा व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं किया जायेगा.’