हर साल सावन के माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, आज यानी 07 अगस्त 2024, बुधवार के दिन हरियाली तीज मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ अवसर पर देवों के देव महादेव और माता पार्वती की पूजा करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होता है. इसके अलावा विशेष चीजों का दान भी जरूर करना चाहिए. इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

चलिए सनातन धर्म में पर्व और व्रत के दौरान दान करने का विशेष महत्व है. ऐसा न करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है. अगर आप घर में सुख-शांति का वास चाहते हैं, तो हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन दान पुण्य जरूर करें. आज हम आपको बताते हैं कि आज के दिन किसे क्या दान करें. Read More – Ranvir Shorey को खल रही है Sana Makbul की जीत, कहा- कई लोग थे ट्रॉफी के ज्यादा हकदार …

  1. अगर आप जीवन में धन की कमी का सामना कर रहे हैं, तो श्रद्धा अनुसार हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर धन का दान करें. इससे साधक को कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.
  2. हरियाली तीज के दिन पूजा के बाद विवाहित महिलाओं को गेहूं और अन्य अन्न का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन गेहूं दान स्वर्ण दान के समान है. गेहूं की जगह आटे का भी दान किया जा सकता है. इस अन्न दान से जीवन के कष्ट कट जाते हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
  3. हरियाली तीज के दिन सुहागिनें 16 श्रृंगार करती हैं. इसलिए इस दिन किसी जरूरतमंद, सास या घर की सबसे बड़ी सुहागिन महिला को वस्त्र, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी जैसी 16 श्रृंगार की वस्तु दान करना चाहिए. मान्यता है कि इससे अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. जीवन में प्रेम और खुशियां आती हैं.
  4. हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन फलों और मिठाई का दान भी शुभ होता है. इस दिन पांच तरह के फलों को उड़द या चने की दाल, मिठाई गरीबों और जरूरतमंदों को दान करनी चाहिए. इससे दानदाता के घर में सुख संपत्ति का वास रहता है.
  5. इस दिन खीरे का दान पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास लाता है. इसके अलावा आज जरूरतमंद को बर्तन दान करना भी शुभ होता है.
  6. इसके अलावा चने या फिर उड़द दाल, दूध और दही को जरूरतमंदों को दान में दें. ऐसा करने से कुंवारी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.