चंडीगढ़. डंकी के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को विदेश भेजने वालों पर अब हरियाणा सरकार शिकंजा कसने जा रही है. खुफिया एजेंसी ने डंकी (अवैध तरीके से विदेश भेजने) के धंधे में शामिल दलालों और अन्य लोगों की सूची तैयार की है.
सूची के अनुसार, प्रदेश के 18 जिलों में युवकों को अवैध रूप से विदेश भेजने का काम किया जा रहा है. विदेश भेजने वाले एजेंट सबसे अधिक कुरुक्षेत्र में 46, सिरसा में 42 और यमुनानगर में 30 में हैं. इसी प्रकार, अन्य जिलों में 10 से 20 तक दलाल हैं. विभाग ने यह रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंप दी है. अब सरकार के आदेश पर इन दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
प्रदेश के अधिकतर युवाओं की ओर से विदेश में जाने का मामला विधानसभा में भी उठा था. इधर, खुफिया एजेंसी ने जमीनी स्तर पर अपनी टीमों को तैनात करके सभी जिलों में अवैध रूप से विदेश भेजने वालों की पुख्ता जानकारी जुटाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक