स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मानती हैं कि उन्हें महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) और ‘द हंड्रेड’ जैसे लीग में खेलने का फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि, जिस तरह डब्ल्यूबीबीएल और ‘द हंड्रेड’ ने मुझे अपने खेल में सुधार करने में मदद की और वहां मैंने जैसा महसूस किया, ठीक उसी तरह का अनुभव महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से भारत के युवा और प्रतिभावन खिलाड़ियों को मिलेगा. उन्हें भरोसा है कि घरेलू सर्किट की प्रतिभाओं के लिए डब्ल्यूपीएल काफी फायदेमंद साबित होगी.

डब्ल्यूपीएल का पहला संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हरमनप्रीत की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियन्स की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि, वह डब्ल्यूपीएल में खेलने के लिए मैदान पर उतरने को बेताब हैं, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट का चेहरा बदलने की क्षमता है.

भारतीय कप्तान को लगता है कि, दुनिया में महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खेलना घरेलू युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में काफी बेहतर साबित होगा. उन्होंने कहा कि, डब्ल्यूपीएल सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है. हम लंबे समय से इस टूर्नामेंट की कमी महसूस कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह का डब्ल्यूबीबीएल और इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ है जहां से इतनी सारी छुपी हुई प्रतिभाएं निकली हैं. डब्ल्यूपीएल के बाद हमें निश्चित रूप से कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं मिलेंगी.