स्पोर्ट्स डेस्क. पुरुष हॉकी विश्व कप (Men’s Hockey World Cup) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम (Indian team) एक बार फिर से अपने अभियान को पटरी पर लाने को तैयार दिख रही है. हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को आगामी एफआईएच हॉकी (FIH Hockey) प्रो लीग के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. एचआई ने ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी है. प्रो लीग मैचों में भारत का मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी (Germany) और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया (Australia) से होगा. हरमनप्रीत सिंह को मैदान पर सहयोग के लिए मिडफील्डर हार्दिक सिंह टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
भारतीय महिला टीम में वापसी करने के लिए लेग स्पिनर बेकरार, WPL को बताया शानदार मंच…
भारत प्रो लीग (India Pro League) के पहले मैच में 10 मार्च को जर्मनी जबकि 12 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. टीम इसके बाद 13 मार्च को दूसरी बार जर्मनी जबकि 15 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम में अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और युवा पवन शामिल हैं, जिन्होंने कृष्ण बहादुर पाठक की जगह ली है. हरमनप्रीत के साथ जुगराज सिंह, नीलम संजीप जेस, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, मंजीत और मनप्रीत सिंह टीम की रक्षापंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : इंदौर में अश्विन का खास रिकॉर्ड, कंगारू बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान
मिडफील्ड में हार्दिक, विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथम रबीचंद्र सिंह, विष्णुकांत सिंह, दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह और राज कुमार पाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. युवा एस. कार्थी, सुखजीत सिंह, अभिषेक और गुरजंत अग्रिम पंक्ति को मजबूती प्रदान करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के डेविड जॉन और बीजे करियप्पा को शिवेंद्र सिंह के साथ आगामी मैचों के लिए अंतरिम कोच के रूप में नामित किया गया है.
रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फेल हुआ यह बल्लेबाज, अब IPL में लय हासिल करने की उम्मीद
बता दें कि, जिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं हुआ है, उन्हें रविवार से बेंगलुरु में शुरू हुई तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष इंटर-डिवीजनल नेशनल चैंपियनशिप 2023 में खेलने के लिए राष्ट्रीय कोचिंग शिविर से मुक्त कर दिया गया है. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टीम में ऐसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इन युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखने वाले दिग्गज खिलाड़ियों का मार्गदर्शन मिलेगा. राउरकेला में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में टीम अंतरिम कोच के देख रेख में खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
- अंधेरे में डूबा रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, बिना रोशनी पुष्पांजलि अर्पित कर लौटे VD शर्मा और बीएल संतोष, आलाकमान तक पहुंची शिकायत
- नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे बाराबंकी: छठ घाटों का लिया जायजा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
- Sharda Sinha Passes Away: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- अनोखा मामला: जिला अस्पताल में 7 दिन में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म, हैरान हुए डॉक्टर, बोले- 30 सालों में पहली बार ऐसा देखा
- CG में रिश्तों का खून! छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक