स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला टीम से बाहर चल रही अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर बेकरार हैं. उनका मानना है कि, महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की सीनियर महिला टीम में वापसी की जा सकती है.

पूनम यादव ने कहा कि, डब्ल्यूपीएल उन खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा जो भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने चाहते हैं. साथ ही इस लीग से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा. पूनम चार मार्च से शुरू हो रहे पहले डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगी.

31 वर्षीय इस लेग स्पिनर ने कहा कि, डब्ल्यूपीएल भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा. पूनम ने मार्च 2022 में अपना आखिरी वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. डब्ल्यूपीएल के शुरुआती सत्र के लिए दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने पूनम को 30 लाख रुपए की बोली के साथ टीम में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि, अनुभवी खिलाड़ी वापसी करने के लिए डब्ल्यूपीएल को एक मंच के रूप में उपयोग कर सकते हैं और युवाओं को टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

पूनम ने कहा कि, हम विदेशी खिलाड़ियों से भी सीख सकते हैं और वे भी हमसे सीखेंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में विश्व कप का छह खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग के अलावा दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी तेज गेंदबाज मारिजेन कैप भी है. टीम में शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे आक्रामक भारतीय बल्लेबाज भी है.