उत्तरकाशी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च यानी गुरुवार को हर्षिल-मुखबा दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर हर्षिल-मुखबा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. डीएम ने ‘हर्षिल तैयार’ लिखकर सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा की हैं. हर्षिल में भव्य पंडाल की कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी मुखबा में मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सीमांत गांव के लोगों को वे संबोधित करेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबित वे सुबह 8 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हेलीकॉप्टर से हर्षिल जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे दिल्ली वापस लौटेंगे. पीएम मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान जादूंग घाटी में विश्व के दूसरे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे. दोनों ट्रेक के शुरू होने से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बंद इस घाटी में पर्यटन के नए आयाम खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें : धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना : BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- कभी भी हो सकता है कैबिनेट विस्तार

एसपीजी की टीम पहुंची

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली एसपीजी की टीम भी मंगलवार को हर्षिल पहुंच गई है. बताया कि जा रहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तरह के इंतजाम परखने के बाद यह टीम केंद्र सरकार को सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देगी. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए ही केंद्र और राज्य सरकार के करीब 600 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों के पहुंचने की सूचना है.