चंडीगढ़। अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है. हरसिमरत कौर ने पंजाब के 33 छात्रों की एक सूची साझा की, जो यूक्रेन के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में और भी पंजाबियों के फंसे होने की संभावना है, इसके अलावा देश के अन्य राज्यों के लोग भी हैं.

WAR: भारत ने रोमानिया-हंगरी से स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट किया, रूसी राष्ट्रपति के आश्वासन के बाद 4 फ्लाइट्स भी जाएंगी यूक्रेन, जालंधर के 25 छात्र भी फंसे हुए

 

हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के माध्यम से छात्रों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि साथ ही इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कैसे सभी भारतीयों को यूक्रेन से उड़ानों के रुकने के कारण सड़क मार्ग से निकाला जा सकता है. हरसिमरत कौर ने विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) रीनात संधू से भी अलग से संपर्क किया और अनुरोध किया कि यूक्रेन में दूतावास के माध्यम से भारतीय छात्रों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए.

Russia-Ukraine War: CM चरणजीत चन्नी ने PM मोदी से पंजाबियों को सुरक्षित लाने की अपील की, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी विदेश मंत्री से की मांग

 

वहीं यूक्रेन में फंसे पंजाबियों की मदद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी सरकार भी आगे आई है. रूस-यूक्रेन वॉर में फंसे पंजाबियों की मदद के लिए पंजाब सरकार ने चौबीस घंटे सातों दिन चलने वाला कंट्रोल रूम बना दिया है. इसमें यूक्रेन में फंसे व्यक्ति अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा उनके परिवारवाले भी सरकार को सूचना दे सकते हैं. पंजाब से कॉल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1100 और विदेशों से कॉल करने के लिए 0172-4111905 नंबर जारी किया गया है.

 

केंद्र सरकार को तत्काल जानकारी देगी पंजाब सरकार

पंजाब सरकार ने भरोसा दिया है कि यूक्रेन में फंसे पंजाबियों या उनके रिश्तेदारों से मिली जानकारी तत्काल भारत सरकार को भेजी जाएगी. जिसके जरिए यूक्रेन से उनका रेस्क्यू किया जा सके. ADGP एमएफ फारूखी को कंट्रोल रूम का नोडल अफसर बनाया गया है. इससे पहले पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने यूक्रेन में फंसे पंजाबियों को निकालने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भी लिखा है. सीएम ने कहा कि वहां स्टूडेंट्स को सुरक्षित जगह और पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र जल्द कोशिश कर उन्हें सुरक्षित निकाले. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार से जल्द भारतीयों की सुरक्षित वापसी की मांग की थी.

 

AAP ने भी जारी किया है WhatsApp नंबर

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भी व्हाट्सएप नंबर 98778-47778 नंबर जारी किया है. भगवंत मान ने कहा कि यूक्रेन में फंसे पंजाबी या उनके परिवार इस नंबर पर संपर्क करें. उनकी तरफ से पंजाबियों को वापस लाने के लिए पूरी मदद की जाएगी.