KUMARI SELJA And Bhupinder Singh Hooda: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राज्य की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक साथ वोट डाले जाएंगे। चिनाव के मद्देनजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Rally) ने करनाल के असंध में रैली को संबोधित किया। इस दौरान एक अलज नजारा देखने को मिला, जो कांग्रेस कार्यकर्ता भी चाहते थे। नाराजगी के बीच पहली बार एक मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा दिखी। हालांकि इस दौरान भी दोनों के बीच लगभग 3 से 4 फीट की दूरी रही। वहीं दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से बात नहीं की।
दरअसल कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हरियाणा के करनाल में रैली किया। राहुल गांधी के अगल बगल में भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा नजर आए।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नाराजगी के बीच पहली बार एक मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा नजर आए। राहुल गांधी बारी बारी से दोनों को वक्त देते दिखे।
हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से खत्म कर दिया है।
राहुल गांधी के सामने अब कोई नेता नहीं टिक पा रहाः कुमारी सैलजा
इस दौरान करनाल में रैली के मंच से सांसद कुमारी सैलजा ने भी लोगों को संबोधित किया। कांग्रेस की राज्यसभा सासंद ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी का परचम इतना ऊंचा लहरा दिया है कि इनके सामने कोई और नेता टिक नहीं पा रहा है। कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों पर बीजेपी का कुशासन थोपा गया है। बीजेपी ने लोगों को धोखा देकर यहां राज किया। आज बदला लेने का समय आ गया है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है।
प्रदेश के लोग सिर्फ कांग्रेस की तरफ देख रहेः भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के लोग सिर्फ कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के 10-10 सालों के कार्यकाल को तौल लिया है। हुड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने हरियाणा को पीछे ले जाने का काम किया है। ये सिर्फ बातें बड़ी बड़ी करते हैं। हुड्डा ने किसानों की MSP को लेकर भी सैनी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है. कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है।
Vinesh Phogat: मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें