Manohar Lal Khattar On Anil Vij: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) से पहले बीजेपी (BJP) में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। बीजेपी नेताओं को अपने को प्रमोट करने से यही लगता है कि यहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच नहीं बल्कि BJP Vs BJP की लड़ाई चल रही है। एक दिन (विगत रविवार) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोका था। अब विज के दावे पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दावेदारी पेश करने की चाहत कोई भी रख सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे।

ये महिला बनेगी दिल्ली की अगली सीएम!, अरविंद केजरीवाल ने खेला गजब का दांव, BJP चारो खाने चित्त हुई- Arvind Kejriwal resigned

गौरतलब है कि साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी अनिल विज को मुख्यमंत्री चेहरा माना जा रहा था। हालांकि, बीजेपी की जीत के बाद सीएम की कुर्सी मनोहर लाल खट्टर को दी गई। इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में जब मनोहर लाल खट्टर की कैबिनेट हटी, तो भी अनिल विज को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

जलवा बना जंजाल! बला की खूबसूरत PCS अधिकारी ओशिन शर्मा खूबसूरती में आलिया भट्ट को भी देती हैं मात, लेकिन सोशल मीडिया के चक्कर में हो गया कांड, सरकार ने लिया तगड़ा एक्शन – Oshin Sharma

नायब सिंह सैनी को जब सीएम की कुर्सी की जिम्मेदारी मिली, तब अनिल विज नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्हें मनाने के लिए खुद नायब सिंह सैनी गए थे। हालांकि, उन्हें नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में जगह नहीं दी गई।

राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम, शिवसेना विधायक का विवादित ऐलान, केंद्रीय मंत्री रवनीत कहा था- देश के नंबर-1 आतंकी Rahul Gandhi 

ये कहा था अनिल विज ने

चुनाव से पहले एक बार फिर से अनिल विज ने खुद को सीएम का सबसे काबिल उम्मीदवार बताया है।  रविवार को अनिल विज ने अपनी वरिष्ठता व्यक्त करते हुए पार्टी से सीएम पद की मांग की। अनिल विज ने कहा कि मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैंने छह बार चुनाव लड़ा है। मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावा करूंगा। मैं ही हरियाणा की तस्वीर और तकदीर बदल सकता हूं।

‘PM मोदी का दिमाग सड़ गया है, उन्हें…,’ संजय राउत का विवादित बयान, Election Commission को लेकर भी किया बड़ा दावा- Sanjay Raut On Pm Modi

अनिल बिज ने कहा था कि मैं जहां-जहां गया हूं, सब मुझे कह रहे हैं कि आप सीनियर मोस्ट हो, ऐसे में आप CM क्यों नहीं बने? ऐसे में लोगों की मांग पर इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। अगर सरकार बनती और पार्टी ने मुझे सीएम पद सौंपा तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा।

‘देश के नंबर-1 आतंकी हैं राहुल गांधी’, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान, सुरक्षा एजेंसियों से अपील करते हुए कही ये बातें- Ravneet Singh Bittu On Rahul Gandhi

अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार

बता दें कि अनिल विज अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। मनोहर लाल खट्टर की सरकार के दौरान वे हरियाणा के गृह मंत्री थे और हाल ही में हुए फेरबदल में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था, जिसमें नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी। इससे पहले विज ने मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में ‘पराया’ बना दिया है।

NDA में फिर निकला जातीय जनगणना का ‘जिन्न’, TDP की मांग का JDU ने भी किया समर्थन, BJP और PM मोदी के लिए खड़ी हुई दुविधा- Caste Census

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H