नई दिल्ली. हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, प्रदेश में सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है. शुरुआती रुझानों में ही कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों पार्टियों में जैसा मुकाबला दिख रहा है उससे हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावनाएं साफ नजर आ रही है.
वहीं दुष्यंत चौटाला (Dushyant choutala) की पार्टी जनतांत्रिक जनता पार्टी (जेजेपी) किंगमेकर की भूमिका दिखाई दे रही है. जेजेपी प्रदेश में तीसरे नंबर पर मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही है. अभी तक सामने आए रुझानों से साफ है कि जेजेपी के सहयोग से ही प्रदेश में नई सरकार बन सकती है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही धड़े दुष्यंत चौटाला (Dushyant choutala) को अपने खेमे में लाने की कवायद में जुट गए हैं. बहुमत के आंकड़े से दूर रहने की आशंका के बीच भाजपा ने बादल परिवार से दुष्यंत चौटाला को मनाने को कहा है.
लेकिन रुझानों पर जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला (Dushyant choutala) ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस 40 सीटों को पार नहीं करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी के पास होगी. 26-27 सीटों पर हमारी सीधी लड़ाई है.
बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, किंगमेकर बनीं JJP
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुबह साढ़े दस बजे तक सामने आए रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी 38 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी की बढ़त 11 सीटों पर है. ऐसे में हरियाणा में जेजेपी किंगमेकर के रूप में नजर आ रही है. पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला (Dushyant choutala) ने भी साफ कर दिया है कि जेजेपी के हाथ में रहेगी सत्ता चाबी और किंगमेकर हम बनेंगे. इसी बीच अब बीजेपी ने बादल परिवार से दुष्यंत चौटाला को मनाने को कहा है.
BJP ने Badal परिवार से कहा है- वो दुष्यंत चौटाला से बात करें
भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए की अहम सहयोगी और अकाली दल के दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल से कहा है कि वो दुष्यंत चौटाला से बात करें. उन्हें मनाने की कोशिश करें कि वो उनकी सरकार को समर्थन दें. ऐसा इसलिए कहा गया है कि क्योंकि बादल परिवार, चौटाला परिवार के काफी करीब रहा है.
बादल परिवार, चौटाला परिवार के काफी करीब रहा
फिलहाल दुष्यंत चौटाला (Dushyant choutala) ने जींद में कहा, हरियाणा की जनता का प्यार मिल रहा है. ये बदलाव की निशानी है. भाजपा का 75 पार का फॉर्मूला फेल हो गया है, अब यमुना पार करने की बारी है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी सामने आ रहा है कि कांग्रेस भी दुष्यंत चौटाला को समर्थन कर उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है. ऐसी खबर है कि जेजेपी की ओर से सीएम पद की डिमांड की गई है. हालांकि, अभी फाइनल नतीजों के बाद ही तस्वीर पूरी तरह से साफ होगी.