हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में मसाले की खेती करने वाले किसानों को अब अनुदान दिया जाएगा. गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव (Nishant Kumar Yadav) ने बताया कि किसानों की आय में बढ़ोतरी करने और फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से मसालों की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसानों को सब्जियों और फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार की तरफ से अनुदान और भावंतर भरपाई योजना चलाई जा रही है.

डीसी ने बताया कि बागवानी के क्षेत्र में मसालों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लहसुन पर 30 हजार प्रति एकड़, धनिया और मैथी पर 15 हजार प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है. वहीं सुगंधित पौधों जैसे मेंथा, लेमनग्रास, सिट्रोनेला की खेती पर 40 प्रतिशत की दर से 6 हजार 400 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है. डीसी ने बताया कि एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक लाभ ले सकता है.
इस पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
निशांत कुमार यादव ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. इस योजना के लाभ लेने के इच्छुक किसान, किसान विभाग के पोर्टल hortnet.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. डीसी ने ये भी कहा कि उत्पादन से पहले होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत उत्पादक किसान अपनी फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं.
टोल फ्री नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क
गुरुग्राम के डीसी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होने अनिवार्य है. उन्होंने ये भी बताया कि जिला में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी दिन जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय या विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते हैं.
- हाईवे पर खतरनाक स्टंट: ओवरलोड ट्रैक्टर को ड्राइवर ने 2 KM तक दो पहिये पर दौड़ाया, हलक पर अटकी जान, देखें VIDEO
- Punjab News : DSP पर लगा पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार करने का आरोप, नोटिस जारी
- प्रह्लाद सिंह पटेल पहुंचे विधानसभा: विधानसभा सचिव से की औपचारिक मुलाकात, खुद के CM फेस के सवाल पर दिया बड़ा बयान
- रायपुर पश्चिम में अस्त हुआ ‘कांग्रेस का सूरज’, अपने वार्ड में भी लोगों ने नकारा…
- MP Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटास्कूल वाहन, 3 बच्चों को हल्की चोट, अन्य का औपचारिक इलाज जारी