चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने युवाओं को तोहफा दिया है !. अब 21 साल के युवा भी जाम छलका सकेंगे. इसको लेकर कई लोगों में नाराजगी है, तो कई लोगों ने इसका समर्थन किया है. हरियाणा (Haryana) में अब शराब (Liquor) बेचने और पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई है. अब 21 साल से अधिक उम्र के युवक शराब बेचने का लाइसेंस ले सकते हैं.
हरियाणा विधानसभा में बुधवार को हरियाणा आबकारी (संशोधन) विधेयक, 2021 (haryana excise amendment bill 2021) पारित किया गया. इसके साथ ही 21 साल की उम्र से शराब पीने का रास्ता साफ हो गया है. कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने इस संशोधन पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इससे युवा शराब की तरफ आकर्षित होंगे. यह गलत फैसला है.
सरकार विधेयक को वापस ले, हालांकि विरोध के बाद भी सरकार ने विधेयक पारित करा लिया. अधिनियम की धारा 27 के तहत शराब या नशीली दवा के निर्माण, थोक और खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस पहले राज्य सरकार द्वारा 25 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को नहीं दिया जाता था. यह न्यूनतम आयु अब घटाकर 21 साल कर दी गई है.
21 साल से कम उम्र वाले को शराब बेचा तो लगेगा जुर्माना
अधिनियम की धारा 29 के अनुसार अब 21 साल का व्यक्ति शराब या नशीली दवा बेच सकता है. धारा 30 के तहत अब कम से कम 21 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्तियों को उस व्यक्ति द्वारा काम दिया जा सकता है, जिसके पास शराब या नशीली दवा बेचने का लाइसेंस है. धारा 62 के अनुसार 21 साल से कम उम्र के व्यक्ति को शराब या नशीली दवा बेचने पर 50,000 रुपए का जुर्माना लग सकता है.
इस संबंध में हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति तैयार करते समय यह चर्चा की गई थी कि उपरोक्त आयु सीमा को पच्चीस वर्ष से घटाकर इक्कीस वर्ष किया जा सकता है. कई अन्य राज्यों ने निम्न आयु सीमा निर्धारित की है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने भी हाल ही में इस आयु सीमा को घटाकर 21 वर्ष कर दिया है. इसके अलावा इस समय की सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है। लोग अब अधिक शिक्षित हैं. वे शराब पीने की बात आने पर तर्कसंगत निर्णय ले सकते हैं.
जानिए क्यों आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है ज्यादा शराब पीना
1. मस्तिष्क स्वास्थ
यदि आप लंबे समय तक भारी मात्रा में शराब पीते हैं, तो शराब आपके दिमाग के स्ट्रक्चर और काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकती है। ज्यादा शराब पीने से इसकी कोशिकाएं बदलने लगती हैं और छोटी भी हो जाती हैं।
बहुत अधिक शराब वास्तव में आपके दिमाग को सिकोड़ सकती है। इसका आपके सोचने, सीखने और चीजों को याद रखने की क्षमता पर भारी प्रभाव पड़ता है। यह शरीर के तापमान को स्थिर रखने और गतिविधियों को नियंत्रित करने में भी मुश्किल पैदा कर सकती है।
2. हार्ट हेल्थ
लंबे वक़्त तक ज्यादा शराब पीने से आपकी ह्रदय गति प्रभावित हो सकती है। शराब विद्युत संकेतों को गड़बड़ कर सकती है, जो आपके दिल की लय को स्थिर रखते हैं। समय के साथ, यह हृदय की मांसपेशियों को शिथिल कर देती है, जो खिंचाव का कारण बनता है।
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक