नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तथाकथित बेटी हनीप्रीत की अग्रिम जमानत की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी. याचिका में पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से हनीप्रीत ने अपनी जान को खतरा बताया था.

हरियाणा सरकार हाईकोर्ट में सौंपेगी डेरा की संपत्ति का ब्योरा

इधर हरियाणा सरकार आज डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति का ब्योरा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सौंप सकती है. हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को संपत्ति का ब्योरा सौंपने के निर्देश दिए थे. बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की करीब 1600 करोड़ रुपए की संपत्ति का आकलन किया गया है.

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की याचिका की थी खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट ने हनीप्रीत को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसके वकील ने कहा कि वो इसके लिए तैयार नहीं. यहां तक कि उसने अपना दिल्ली का जो पता बताया था, वो भी गलत था.

हाईकोर्ट ने कहा कि हनीप्रीत गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं, इसलिए उन्हें राहत देने का सवाल नहीं उठता. कोर्ट ने कहा कि वो पुलिस को सहयोग करने के लिए भी तैयार नहीं है.

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दें याचिका- दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि ये दिल्ली का मामला नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि हनीप्रीत का पासपोर्ट दिल्ली का नहीं है, न उसका पता दिल्ली का है, इसलिए उसे अग्रिम जमानत नहीं मिलनी चाहिए. दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा. हरियाणा पुलिस ने भी कहा कि हनीप्रीत का बैकग्राउंड साफ-सुथरा नहीं है. ऊपर से अगर वो दिल्ली में थी, तो उसे ये बात पुलिस को बतानी चाहिए थी.

बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को पुलिस ने छापा भी मारा था, लेकिन हनीप्रीत नहीं मिली थी. जबकि हनीप्रीत के वकील ने ये कहकर चौंका दिया था कि हनीप्रीत सोमवार को दिल्ली में ही थी.

आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जा सकती है हनीप्रीत

कयास लगाए जा रहे हैं कि हनीप्रीत के वकील आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका के लिए अर्जी लगा सकते हैं.

 

बता दें कि हनीप्रीत राम रहीम को जेल भेजे जाने के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस देश-दुनिया की खाक छान रही है.

 

 

 

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा कि हनीप्रीत राम रहीम की बेहद करीबी है. उसके पास राम रहीम समेत कई रसूखदारों के राज भी हैं. उस पर सिरसा में हिंसा फैलाने की साजिश रचने का भी आरोप है. हरियाणा पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही है, लेकिन वो पुलिस की कोई मदद नहीं कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा कि हनीप्रीत ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश का जो पता दिया था, वो गलत था. वो पुलिस को गुमराह कर रही है.