Anil Vij Attack on Kejriwal And Rahul Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी के बीच अब हरियाणा सरकार के मंत्री अनिज विज ने राहुल गांधी व AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गले में भगवा दुपट्टा (Saffron scarf) और राहुल गांधी के गले में जनेऊ (Janeu) नजर आने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि चुनाव नजदीक हैं.
दिल्ली चुनाव को लेकर चल रहे नेताओं के बयानबाजी के बीच अब हरियाणा सरकार के मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता अनिल विज की इसमे एंट्री हो गई है. अनिल विज ने राहुल गांधी और केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए दोनों पर चुनावी मौकों में दिखावटी आचरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कुछ नेता धर्म और सांस्कृतिक प्रतीकों का इस्तेमाल केवल चुनावों के दौरान जनता को प्रभावित करने के लिए करते हैं. यह उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है.”
आप और कांग्रेस ने आरोपों को किया खारिज
विज के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. अनिल विज के आरोप पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह उनका ध्यान भटकाने का प्रयास है. पार्टी की ओर से कहा गया, “अरविंद केजरीवाल हमेशा से धर्मनिरपेक्षता और विकास के एजेंडे पर काम करते हैं. यह आरोप पूरी तरह आधारहीन है.”
वहीं कांग्रेस ने भी विज के बयान पर पलटवार किया. कांग्रेस की ओर से कहा गया “राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से लेकर हर क्षेत्र में देश के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी केवल ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक