Haryana News: पलवल. एक युवक ने पहले विधवा से नजदीकी बनाई फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली व ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लिए. महिला थाना पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है.
महिला ने उनके पास यह कहकर छोड़ गई कि रिश्तेदार के विपक्षी उसे झूठे केस में फसाने की बेटे पर ही धमकी दे रहे हैं.
थाना प्रभारी सुशीला के अनुसार विधवा ने शिकायत में कहा कि उनका एक रिश्तेदार जेल में बंद था उसकी पत्नी अपने बेटे को एक दूसरे के यहां आना जाना था.
पीड़ित का आरोप है कि एक दिन वह उक्त रिश्तेदार के घर रुकी थी, तभी उसके बेटे ने उनसे दुष्कर्म कर कहा कि वह उनसे शादी कर लेगा और उसके बच्चों को भी अपना लेगा. उसने उनकी अश्लील वीडियो भी बना ली. फिर आरोपी ब्लैकमेल कर उससे दुष्कर्म करता रहा. बाद में उनसे पैसे भी हड़पने लगा. वह लाखों रुपए हड़ चुका है और पैसे न दिए तो अश्लील वीडियो वायरल कर दी. मामले की शिकायत उन्होंने आरोपी की मां से की तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा उनके कहने से बाहर है. महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.