हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. उनका नया गाना ‘बांगरो’ रिलीज हो गया है. यह जबरदस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनका ये गाना हरियाणवी भाषा में हैं.

 

इस गाने में उनके साथ अभिनेता मनीष शर्मा भी हैं. डांसर सपना चौधरी का ये गाना यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. इस गाने पर अब तक 11 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. लोग उनके डांस को खूब पसंद करते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=KdeOU0duIvk&t=51s

इसे भी पढ़ें – Video: Sapna Choudhary के साथ Live शो में गंदी हरकत

सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई.

Read more – Three Time National Award Winner, Surekha Sikri, Bids Adieu at 75