रायपुर. रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कमल विहार प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत पर हमला बोला है. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री और मंत्री से पूछा है कि क्या कमल विहार एनपीए हो गया है? कमल विहार में वित्तीय प्रबंधन का दंश आम नागरिक को क्यों भुगतना पड़ रहा है?

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कमल विहार में रहने वाले आम नागरिकों को दर सता रही है कि कमल विहार एनपीए हो गया है. रायपुर विकास प्राधिकरण जिसकी यह परियोजना है, वह भी दिवालिया घोषित होने वाली है.

ऐसा होता है तो इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत सारी संपत्ति कोर्ट द्वारा अटैच कर दी जाएगी. इसमें वह जमीन भी शामिल है जो कॉलोनी बननी है.

हम सबके घर जो इस कॉलोनी में बने हैं, उसका कोई आधार नहीं रह जाएगा, क्या-क्या कमल विहार की देनदारी हम सब मकान मालिकों को मिलकर चुकानी पड़ेगी. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि अब ना तो मुख्यमंत्री कुछ बोल रहे हैं और इससे संबंधित कुछ बोल रहे हैं. क्या कमल विहार की देनदारी हम सब मकान मालिक को मिलकर चुकानी पड़ेगी?  हालत तब है जब उच्च न्यायालय कमल विहार को गुंडागर्दी का प्रतीक बताया था. सबको पता है कि इसके लिए किसानों की जमीन किस हथकंडे से अपनाई गई थी ये किसी से छुपी नहीं है