Viral Video: बचपन में हम सबने खरगोश और कछुए की रेस की कहानी सुनी होगी। इस कहानी से हम सबको बहुत कुछ सीखने को मिला है। कहानी से ‘धीमे और स्थिर दौड़’ के साथ जीवन में सफल होने के सबक सीखने को मिलता है। इस बेहद लोकप्रिय कहानी को भला कौन भूल सकता है? सुनी हुई कहानी का अब एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख आपको किताब की तस्वीर वीडियो में नजर आएगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। कहानी की तरह खरगोश पहले दौड़ा और कछुआ धीमे-धीमे, लेकिन कछुए की नजर फिनिशिंग लाइन पर। इधर खरगोश ने आधे रास्ते में खेलना शुरू कर दिया। वहीं कछुआ बिना विचलित हुए फिनिशिंग लाइन पर पहुंच गया। वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। कछुए और खरगोश के बीच ये इस दौड़ ने बचपन की लोकप्रिय कहानी को वास्तविक जीवन में भी सच कर दिया।
किताब वाली कहानी
कहानी की शुरुआत खरगोश के शेखी बघारने से शुरू होती है कि वह कितनी तेज दौड़ सकता है। जिसपर खरगोश कछुए के धीमे होने पर उसका मजाक बनाता है और उसपर हंसता है। इतने में जंगल के और जानवर भी आ जाते हैं और वह भी हंसने लगते हैं। इसी बीच खरगोश और कछुए के बीच दौड़ की बात आती है। इसके बाद दोनों के बीच दौड़ शुरू होती है। जाहिर है खरगोश तेज और फुर्तीला होता है तो सबको लगता है कि खरगोश ही जीतेगा और खरगोश आगे निकल भी जाता है। वहीं कछुआ धीमे-धीमे जा रहा होता है। जब दूर निकलने के बाद खरगोश पीछे मुड़ कर देखता है तो कछुआ बहुत पीछे होता है ऐसे में खरगोश से एक पेड़ के नीचे सो जाता है।
धीमे-धीमे चलकर कछुआ खरगोश को सोता हुआ छोड़ कर आगे निकल जाता है और रेस जीत लेता है। जब खरगोश जागता है तो भाग कर फिनिशिंग लाइन पर जाता है। तो देखता है कि फिनिशिंग लाइन में तो पहले से ही कछुआ पहुंच गया है। और खरगोश का इंतजार कर रहा है।
इस कहानी से हमे ये सीखने को मिला है कि, धीमे और स्थिर रहने वाले ही व्यक्ति दौड़ जीतते हैं’ और कभी भी अपने से कमजोर प्रतिद्वंद्वी को कम नहीं आंकना चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक