मैनपाट। मैनपाट में पुलिस ने दो ग्रामीणों को गांजे की खेती करते हुए धर दबोचा है. दोनों आरोपी अपनी बाड़ियों में गांजे की खेती कर रहे थे. गांजे की फसल जब लहलहाने लगी तो पुलिस को उसके मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर 5 से 6 फीट के गांजे के पौधे जब्त किए.
ये कार्रवाई मैनपाट पुलिस, क्राइम ब्रांच अम्बिकापुर की टीम ने की. मुखबिर की सूचना पर पर पुलिस को पता चला कि मैनपाट के ग्राम सुपलगा के गगझर निवाशी विश्वनाथ कुजूर और ग्राम हसुआडीह करमहा के निवासी कुँवर साय ने अपने घर के पास स्थित बाड़ी में गांजे की खेती की है. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी विश्वनाथ कुजूर से 5 से 6 फिट के 465 गांजा के पौधे बरामद किए. जबकि कुँवर साय से 2 क्विंटल गांजे का पौधा जब्त करके कार्यवाही की.
मैनपाट क्षेत्र में लम्बे समय से गांजे की खरीद फरोख्त के मामले सामने आते रहे है. माना जाता है कि जो सैलानी मैनपाट घुमने आते हैं वो गांजे की डिमांड करते हैं. इस कार्रवाई के बाद मैनपाट में गांजे के कारोबारियों और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.