![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
राउरकेला। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राउरकेला में गुरुवार को मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। राउरकेला में बीते 24 घंटे के दौरान इस तरह की यह दूसरी घटना थी। यह हादसा लाइन नंबर 10 पर शाम 6:07 बजे हुआ। इससे पहले बुधवार को मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना में आठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
बता दें कि राउरकेला में आज हुए हादसे के वक्त साइड लाइन पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी के चालक ने तेज आवाज में शोर मचाकर डीएमटी के पायलट को आगाह कर दिया, जिससे ट्रेन को तुरंत रोक लिया गया। अगर समय रहते ट्रेन नहीं रोकी जाती तो यह बड़ा हादसा बन सकता था और कई बोगियां पटरी से उतर सकती थीं। लेकिन अलर्ट ड्राइवरों की सतर्कता से इस दुर्घटना को बड़े हादसे में तब्दील होने से रोक लिया गया।
हादसे के कारणों की जांच शुरू
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तकनीकी टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में अधिकारी हादसे के संभावित कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना किन वजहों से हुई। वहीं, सूचना है कि डीआरएम तरुण हुरिया भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।
3 दिनों में हादसों की हैट्रिक से मचा हडकंप
राउरकेला में यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब ठीक एक दिन पहले बुधवार को मालगाड़ी रोल्ड होने की घटना में आठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी। इस हादसे के बाद चक्रधरपुर रेलमंडल के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कड़ी नाराजगी जताई थी, लेकिन उनके निर्देशों के बावजूद 24 घंटे के भीतर एक और हादसा हो गया।
बुधवार के हादसे में इन अधिकारियों पर गिरी गाज
- स्टेशन मास्टर का तत्काल तबादला कर दिया
- शंटर संम्पति बाबू को सेवा से हटा दिया
- डीटीआई आरके जेना को पहले रिमूव करने का आदेश फिर सस्पेंड कर दिया गया
- शंटिंग जमादार, डीटीआई समेत कुल छह अधिकारियों का ट्रांसफर
- तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया
रेलवे कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई?
सूत्रों की मानें तो इन हादसों की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद एआरएम, स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। रेलवे विभाग ने इन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को चाईबासा-राजखरसावां में मालगाड़ी हुई थी डिरेल
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास चाईबासा-राजखरसावां रेल खंड की लाइन संख्या 5 में एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं थी। गनीमत रही की, मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन 5 नंबर रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया था। इसके बाद रेलवे ट्रेक को दुरुस्त करने के बाद देर रात ट्रेक पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें