हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में ‘भोले बाबा’ के सत्ससंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई है. हाथरस में 107 और एटा में 27 लाशें अब तक गिनी जा चुकी हैं. एटा में मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को हार्ट अटैक आ गया. इससे उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल क्यीआरटी अवागढ़ में तैनात था. उसे मेडिकल कॉलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया. इतनी लाशें देखकर वह बर्दाश्त न कर सका. उसे हार्ट अटैक आ गया. सिपाही मूल रूप से अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर का रहने वाला था.
इसे भी पढ़ें – हाथरस सत्संग हादसा : संसद में PM मोदी ने घटना पर जताया दुख, CM योगी ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान
गहन जांच के आदेश
हाथरस में राहत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. अभी भी पंडाल में कुछ लोगों के दबे होने की खबर है. इस हादसे को लेकर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. वहीं दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया शाेक जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए है.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक