Hathras Stampede. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान भगदड़ मंचने पर सवा सौ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाए हैं. उनहोंने आरोप लगाया कि कहा कि मुख्य आयोजक भोले बाबा को क्लीनचिट देने का प्रयास हो रहा है.
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यूपी के ज़िला हाथरस में सत्संग भगदड़ काण्ड में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण, किन्तु एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है, यह अति-दुःखद.’
इसे भी पढ़ें – हाथरस मामला : सुप्रीम कोर्ट में 12 जुलाई को होगी सुनवाई, सत्संग में भगदड़ मचने से 123 लोगों की गई थीं जानें
मायावती ने आगे लिखा, ‘इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका के सम्बंध में एसआईटी की खामोशी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण. साथ ही, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास खासा चर्चा का विषय. सरकार जरूर ध्यान दे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो.’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक