बीजिंग. कोरोना वायरस की कहर से चीन संभल पाता इससे पहले वहां हंता नाम के एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. सोमवार को यूनान प्रांत में एक व्यक्ति की हंता वायरस से मौत हो गई. चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के इस घटना की जानकारी दी है. इसके बाद सोशल मीडिया में बवाल मच गया है.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : चीन में कोरोना के बाद HAUNTA VIRUS का खतरा, एक व्यक्ति की मौत, सोशल मीडिया में मचा हड़कंप…
मीडिया रिपोर्ट्स से मुताबिक, 1993 में हंता वायरस संक्रमण का पहला मामला अमेरिका में सामने आया था. वहां यह बीमारी चूहे से फैली थी. चूहे ने खाने की चीज या कुछ और चीजें कुतर कर गिरा दी थी. व्यक्ति उसके संपर्क में आने पर हंता वायरस का संक्रमण हो गया. विशेषज्ञों का कहना है कि हंता वायरस संक्रमण के मामले बहुत कम आते हैं और इतने खतरनाक नहीं होते हैं. इसमें भी फ्लू जैसे लक्षण और सांस लेने में दिक्कत का मामला सामने आया था.
क्या हैं हंता वायरस
हंता वायरस रोडेंट्स यानी गिलहरी, चूहे आदि में पाए जाते हैं. यह व्यक्ति में सांस संबंधित समस्या पैदा करता है. यह बीमारी चूहे या गिलहरी से डायरेक्ट नहीं फैलती है बल्कि उसके संपर्क में कोई चीज आई और इंसान ने अनजाने में उसे छू लिया या उसके संपर्क में आ गया तो वह संक्रमित हो जाता है. कई बार चूहे चीजों को कुतर-कुतर कर गिरा देते हैं और कोई उसके संपर्क में आ जाए, या चूहे के मल-मूत्र के संपर्क में आ जाए या फिर संक्रमित चूहा या गिलहरी किसी सामान पर बैठा और इंसान ने उसे छू दिया या किसी तरह उसके संपर्क में आ गया तो बीमारी इंसान में भी फैल जाती है. अगर कोई चूहा या गिलहरी संक्रमित होकर मर जाते हैं और उसे नंगे हाथ से उठाकर फेंका तो भी बीमारी फैल सकती है.
हंता वायरस के लक्षण
वायरस के शरीर में प्रवेश के 9 से 33 दिनों के अंदर लक्षण नजर आते हैं. शुरुआती लक्षण बुखार, थकान और मांसपेशियों में दर्द है. इसके अलावा सिरदर्द, चक्कर, उल्टी और डायरिया की भी शिकायत हो सकती है. जब समस्या गंभीर होती है तो हंता वायरस संक्रमण का मुख्य लक्षण सांस लेने में दिक्कत होना है. वायरस संक्रमण की वजह से फेफड़े में फ्लुड बन जाता है. और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हो जाती है.
कैसे बच सकते हैं?
सावधानी ही बचाव का अच्छा तरीका है. अगर चूहे या गिलहरी कुतरे चीज को छूते हैं या उसके संपर्क में आते हैं तो आपको अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं और हाथ से मुंह या नाक को छू लिया तो बीमारी आप में भी फैल सकती है. समय-समय पर घर की सफाई करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि चूहे को घर में ठिकाना नहीं बनाने दें.