दिल्ली. खाने का शौकिन तो हर कोई होता है और इसका असली मजा स्ट्रीट फूड्स में ही आता है. कई लोग कस्टमर्स को लुभाने के चक्कर में इन दिनों स्ट्रीट फूड वेंडर्स फूड्स के साथ कुछ ज्यादा ही अतरंगी प्रयोग करने लगे हैं. कोई फैंटा में मैगी बनाता है, तो किसी ने रूह अफजा से चाय बनाकर लोगों का दिमाग झन्ना दिया है. वहीं, अब ‘मैगी आइसक्रीम रोल’ और ‘गुपचुप आइसक्रीम रोल’ की रेसिपी ने सोशल मीडिया पर लोगों को सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया है.
बता दें कि इस रेसिपी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं. एक यूजर ने भड़कते हुए कहा है, अब बस भी करो भाई! इधर दिल पे लगता है. ‘मैगी आइसक्रीम रोल’ और ‘गुपचुप आइसक्रीम रोल’ रेसिपी का यह वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में कहर बरपा रहा है.
https://www.instagram.com/p/CZV_h-gJ_lt/
इसे भी पढ़ें – Valentine day : इस खास दिन फेस पर चाहते हैं नेचुरल ग्लो, तो करें ये काम, मिलेगा जबरदस्त निखार …
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वेंडर पहले ढेर सारी बनी हुई मैगी लेता है. इसके बाद उस पर ढेर सारा क्रीम मिल्क डालकर सबको एक साथ मिक्स कर लेता है. फिर फ्रीजर पर फैलाकर उसके रोल बना लेता है. आइसक्रीम लवर्स इस वीडियो को देखने के बाद शायद खुद पर काबू न रख पाएं.
https://www.instagram.com/p/CZQyrk4J81c/
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वेंडर पहले कुछ गुपचुप लेकर उसे बनाता है और फिर उसमें ढेर सारा क्रीम मिल्क डालकर सबको एक साथ मिक्स कर लेता है. फिर फ्रीजर पर फैलाकर उसके रोल बना लेता है. जिसके बाद ‘गुपचुप आइसक्रीम रोल’ बनकर तैयार हो जाती है.
इसे भी पढ़ें – विकास पाठक उर्फ ‘Hindustani Bhau’ गिरफ्तार, लगा है ये आरोप …
इस अजीबो-गरीब फूड कॉम्बिनेशन वाली रेसिपी का वीडियो इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ‘ये मैगी की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है मां.’ एक दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को 5500 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद जहां ज्यादातर यूजर्स भड़के हुए हैं, वहीं कई लोगों ने इस पर फनी रिएक्शन भी दिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक