दिल्ली. प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन डे बेहद खास होता है. इस दिन हर कपल एक दूसरे को अपने-अपने अंदाज में सरप्राइज देता हैं. वहीं, अब वैलेंटाइन डे को कुछ ही दिन बच गए हैं. इससे पहले सभी कपल्स तैयारी में जुट गए हैं. लड़कियां इस दिन मेकअप, नेचुरल ग्लो से लेकर ड्रेस और हर चीजों का खास ध्यान रखती हैं.

इसके साथ ही ये जरूरी है कि आपके फेस पर इस खास दिन एक नेचुरल ग्लो दिखाई दें. अगर वैलेंटाइन डे पर आपको भी अपनी स्किन पर एक नेचुरल ग्लो चाहिए, तो घर पर ही कुछ आसान से उपाय को अपनाएंगे तो पार्टनर की निगाह आप पर ही रुक जाएगी.

शहद के साथ अंडा मिलाएं

वैलेंटाइम पर पार्टनर के साथ घूमने का अचानक प्लान बन जाए, तो फेस मास्क से चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए शहद के साथ अंडे के सफे भाग को मिलाकर मिक्स कर लें और इसको अपने चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट इसको लगाने के बाद फेस को अच्छे से छो लें.

इसे भी पढ़ें – रियल लाईफ में भी काफी बोल्ड है Aabha Paul, इस सीरीज में निभाया ‘लोलिता भाभी’, See Photos … 

गुलाब जल से पाएं दमक

आप फेस मास्क लगाने के बाद गुलाब जल को चेहरे पर लगाएं. गुलाबजल को रूई पर लेकर उसे आंखों के ऊपर आई पैड की तरह रखें. इसके बाद जब आप फेस मास्क और गुलाबजल के आई पैड को हटाएंगी चेहरे पर आपको एक खास ग्लो दिखाई देगा. इसके साथ ही आंखों में भी चमक नजर आएगी.

पिंपल को यूं छुपाएं

अगर इस खास मौके पर चेहरे पर अचानक से पिंपल निकल आए तो मूड ना खराब करें. इसको आप आसानी से अपने मेकअप से छुपा सकती है. पिंपल को छुपाने का सबसे आसान तरीका है फाउंडेशन. आप पिंपल पर फाउंडेशन लगाकर उसे आसानी से छुपा सकती हैं. हालांकि बस फाउंडेशन को लेकर पिंपल पर लगाकर सूखने दें, इसके बाद चेहरे के बाकी हिस्से पर फाउंडेशन को अप्लाई करें.

इसे भी पढ़ें – कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी के अगले सत्र में बदल सकता है फॉर्मेट, दो योजनाओं पर विचार कर रहा BCCI … 

फ्रूट मास्क

अगर चेहरे को ताजगी से भरा और नेचुरल ग्लो दिखाना चाहती हैं तो घर पर फ्रूट से बनें मास्क लगाएं. इसको बनाने के लिए केला, पपीता, संतरा को अच्छे से मैश करके इसको अपने चेहरे पर लगाएं, करीब 20 मिनट बाद जब ये सूख जाए फिर पानी से छो लें.

बालों को मिलेगा लुक

आपकी खूबसूरती में आपके बालों का भी खास योगदान होता है, ऐसे में शैंपू करने के बाद बाल रूखे और बेजान से दिख रहे हैं तो तुरंत कंडीशनर को लेकर उसे पानी में मिक्स कर किसी स्प्रे बॉटल में लेकर बालों पर स्प्रे कर कंघी करें, इसके बाद फर्क आपको खुद दिखाई देगा.