मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में विजयस्तम्भ के पास क्रेन अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी। गनीमत ही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं जिले के सुसनेर में जीरापुर मार्ग पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। निर्माणाधीन हाईवे के कारण गांव तक पहुंचने में लोगों को समस्या हो रही है, जिसको लेकर उन्होंने चक्काजाम लगा दिया।

दुकानों में घुसी क्रेन

जिले के विजयस्तम्भ तिराहे के पास एक क्रेन अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गई। इस घटना में दुकानों के बाहर खड़े करीब 4 बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं एक दुकान के बाहर रखी पलंग-पेटियां भी नष्ट हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद चालक क्रेन छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस क्रेन जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

शहर के सुसनेर में जीरापुर मार्ग पर स्थित ग्राम कायरा के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जीरापुर से डग तक निर्माणधीन नेशनल हाईवे के कारण ग्राम कायरा तक पहुंचने में लोगों को परेशानी हो रही है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, निर्माणधीन सड़क की ऊंचाई बढ़ने से ग्राम में पहुंचने का मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, चक्काजाम की जानकारी मिलते ही तहसीलदार और सुसनेर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। चक्काजाम के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H