रायपुर. भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और स्वदेशी कंपनी पतंजलि के बीच हुए करार के तहत राष्ट्रीय स्तर पर विशेष रियायती प्रीपेड मोबाइल सिम लांच किया गया है. पूर्ण स्वदेशी कम्पनी पतंजलि और बीएसएनएल के समन्वय से उपभोक्ताओं को किफायती दर पर मोबाइल सेवा उपलब्ध की जा रही है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी निम्नानुसार दी है…..
(A) पतंजलि-बीएसएनएल-प्लान
(1) प्लान 144
इस प्लान के अंतर्गत 144रू. ग्राहक देश में कहीं भी अनलिमिटेड काॅल कर सकते हैं, साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिया जा रहा, इसके लिए पतंजलि के सदस्यों को सिर्फ आई कार्ड दिखाना होगा. इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी. इसके साथ ही 6 महीने का प्लान 792रू. में एवं एक वर्ष का प्लान 1584रू. में उपलब्ध होगा .
(2) प्लान लेने की सुविधा
यह मोबाइल कनेक्शन बीएसएनएल के सभी उपभोक्ता सेवा केन्द्रों एवं रिटेल चेन द्वारा प्राप्त हो सकेगा. यह मोबाइल कनेक्शन पतंजलि संस्थान के सभी सदस्यों एवं पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड धारकों को दिया जाएगा. अन्य सभी नागरिक पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के द्वारा इस प्लान का लाभ उठा सकेंगे.
(B) स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड
उपभोक्ता मात्र 100रू. की सदस्यता शुल्क (कार्ड व अन्य व्यवस्था हेतु) एवं आधार कार्ड की कापी के साथ इस कार्ड को प्राप्त कर सकते है. इस कार्ड के माध्यम से उपभोक्ता पतंजलि स्वदेशी सिम कार्ड प्राप्त कर इस विशेष प्लान का लाभ उठा सकता है.
(1) बीमा की सुविधा
स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड धारक सदस्य को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा और इस सिम कार्ड के माध्यम से यदि ग्राहक 6 माह में 6000रू. तक की खरीदी करता है तो उसे 5लाख रूपए की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर अनुदान सहयोग राशि के हकदार हो सकेंगे एवं स्थाई दिव्यांगता होने पर 2.5 लाख की बीमा राशि के हकदार हो सकेंगे.
(2) पतंजलि प्रोडक्ट में 10प्रतिशत तक का कैशबैक
स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड खरीदने वाले सदस्यों को पतंजलि उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की छूट कैश बैक के रूप में प्राप्त हो सकेगीं.
(3) ब्राडबैंड 99 प्लान
इस प्रमोशनल प्लान में जो कि 4जून 2018 से आगामी 90 दिनों तक के लिए है. 20 एमबीपीएस से 1.5जीबी तक प्रतिदिन उसके बाद 1एमबीपीएस की सुविधा के साथ 24 घंटें अनलिमिटेड फ्री कालिंग राष्ट्रीय पर लोकल तथा एसटीडी पर किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती है.
(4) 1199 ब्राडबैंड फेमिली काम्बो प्लान
फेमिली ब्राडबैंड बंडल्ड तीन मोबाइल कनेक्शनों के साथ 10एमबीपीएस स्पीड पर मासिक एफयूपी लिमिट तक 30जीबी होगी, लिमिट के बाद स्पीड 2एमबीपीएस रह जाएगी तथा असीमित डाउनलोड एवं अपलोड करने की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. साथ ही 24 घंटें अनलिमिटेड फ्री कालिंग राष्ट्रीय स्तर पर (लोकल तथा एसटीडी ) किसी भी नेटवर्क पर की जा सकती है. उक्त तीनों बंडल्ड मोबाइल कनेक्शनों में 24 घंटें अनलिमिटेड डाटा (1जीबी के बाद इसकी स्पीड 40 केबीपीएसद्ध के साथ राष्ट्रीय स्तर पर (दिल्ली व मुम्बई को छोड़कर) की सुविधा प्राप्त की जा सकती है.
(6) फाइब्रो काम्बो न्स्क् 777 एफटीटीएच प्लान
इस प्लान के अंतर्गत 500 जीबी डाटा 50एमबीपीएस स्पीड 30 दिनों के मासिक शुल्क पर उपलब्ध होगा . यह नए एफटीटीएच यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही मुफ्त अनलिमिटेड काॅल्स भी इस प्लान पर उपलब्ध होंगे .
(7) फाइब्रो काम्बो न्स्क् 1277 एफटीटीएच प्लान
इस प्लान के अंतर्गत 750 जीबी डाटा 100एमबीपीएस स्पीड 30 दिनों के मासिक शुल्क पर उपलब्ध होगा । इसके साथ ही अनलिमिटेड काॅल्स भी उपलब्ध होंगे,
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 4जी की सेवा जुलाई 2018 से प्रारंभ की जाएगी . इस बात की जानकारी आज दोनों ही कंपनियों ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी.