दिल्ली. अपने ATM सिर्फ बैंक में देखा होगा. लेकिन क्या अपने कभी पानी में तैरता हुआ एटीएम देखा है. ऐसा ही एक अनोखे ATM की शुरुआत डल झील के एक हाउसबोट पर किया गया है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इसकी शुरुआत की है.

बता दें कि SBI ने श्रीनगर में डल झील पर एक हाउसबोट पर ATM खोला है. इसका फायदा यहां आने वाले सैलानियों को होगा. यहां घूमने फिरने आने वाले टूरिस्ट्स कैश की जरूरत पड़ने पर एटीएम से कैश निकाल सकेंगे. SBI ने श्रीनगर के लोगों को एक जबरदस्त तोहफा दिया है.

16 अगस्त को SBI ने श्रीनगर की मशहूर डल झील में हाउसबोट पर एक तैरता एटीएम खोला है. इसका उद्घाटन SBI के चेयरमैन दिनेश खरे ने किया है. ये फ्लोटिंग ATM अब सैलानियों की कैश की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उनके आकर्षण का भी केंद्र बन गया है. SBI ने अपनी इस अनोखी पहले को लेकर एक ट्वीट भी किया है.

बता दें कि इसके पहले SBI ने साल 2004 में केरल में भी फ्लोटिंग ATM की शुरुआत की थी. ये फ्लोटिंग ATM केरल शिपिंग एंड इनलैंड नैविगेशन कॉर्पोरेशन (KSINC) के ‘Jhankar yacht’ पर खोला गया था. SBI अपने ग्राहकों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए काम करती रहती है. SBI के पास सबसे ज्यादा 22,224 बैंक शाखाएं हैं, 3,906 ATM हैं.